WWE रॉ का लाइव इवेंट 15 अक्टूबर को वॉशिंगटन के याकीमा में हुआ। ये लाइव इवेंट रॉ होने से 1 दिन पहले हुआ। शो का ओपनिंग मैच क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए कलिस्टो और एंजो अमोरे के बीच हुआ, तो वहीं मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी जारी दिखी। रॉ में क्रूजरवेट चैंपियनशिप, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की गई।
वॉशिंगटन के याकीमा में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-WWE क्रूजरवेट टाइटल के लिए कलिस्टो और एंजो अमोरे के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में चैंपियन कलिस्टो ने एंजो अमोरे को शिकस्त दी और खिताब बचाया। -गोल्डस्ट और डैरेन यंग ने 4 मैन टैग टीम मैच में कर्ट हॉकिंस और कर्टिस एक्सल को मात दी। -सिंगल्स मैच में फिन बैलर ने द ड्रिफ्टर इलायस सैमसन के खिलाफ जीत दर्ज की। -सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने शेमस, सिजेरो और हीथ स्लेटर, रायनो के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल को डिफेंड किया। -साशा बैंक्स और डैना ब्रूक ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और एलिसा फॉक्स के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में एमा स्पेशल गेस्ट रैफरी की भूमिका निभा रही थीं। - द मिज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जेसन जॉर्डन के खिलाफ डिफेंड किया। -रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया।