जिंदर महल WWE चैम्पियन बनने के बाद पहली बार लाइव इवेंट का हिस्सा बने। महाराजा ने मिशीगन में बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैम्पियन बनकर कदम रखा और यह दोनों टैग टीम एक्शन में नज़र आए। महाराजा ने बैरन कॉर्बिन के साथ टीम बनाकर ऑर्टन और सैमी जेन का सामना किया। इसके अलावा लाइव इवेंट में यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफ़ेंड हुई। मिशीगन में हुए लाइव इवेंट के नतीजे:
-शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को किंशासा देकर मैच अपने नाम किया। -ब्रीजांगो ने एक आसान मैच में द एसेंशन को हराया। - टाय डिलिंजर ने ऐडन इंग्लिश को टाय ब्रेकर देकर जीत हासिल की। - ऐडेन इंग्लिश की रात यहाँ पर खत्म नहीं हुई और उनका सामना हुआ मौजो राउली के साथ, जिसमें आसानी से राउली ने ऐडन इंग्लिश को हराया। -ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन को डिस्कस क्लोथ्सलाइन देकर मात दी। -केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में एजे स्टाइल्स को डिसक्वलिफ़िकेशन से हराया। -शार्लेट, नेओमी और बैकी लिंच ने मिलकर कार्मेला, नतालिया और जेम्स एल्सवर्थ को हराया। -द उसोज ने अमेरिकन एल्फा को टैग टीम चैंपियनशिप के हुए मैच में हराकर पूरे शो में विलन को पहली जीत दिलाई। -रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन ने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को हराया।
Saw @ShinsukeN wrestle live tonight for the first time. So awesome! #WWEYpsilanti pic.twitter.com/D7VkFO2GCF
— Jessica (@sassy_icajess) 23 May 2017
The phenomenal @AJStylesOrg at #WWEYpsilanti pic.twitter.com/4guhy3qJUm — Jessica (@sassy_icajess) 23 May 2017
Advertisement
#WWEYpsilanti VIDEO [5/22/17]@RandyOrton hits the RKO on @BaronCorbinWWE to gain him and @iLikeSamiZayn the win tonight pic.twitter.com/QiC39TLlFY
— The Orton Girl (@TheOrtonGirl) 23 May 2017
So far, SO GOOD! #WWEYpsilanti #WWE #WWELive pic.twitter.com/qyv7853qTW — zelibeli (@zelibeliWWE) 23 May 2017