यूरोपीय दौरे के तहत WWE का कारवां स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख पहुंचा। ज्यूरिख में WWE रॉ का लाइव इवेंट देखने को मिला। रॉ टैग टीम डिवीजन के सुपरस्टार सिजेरो स्विट्जरलैंड के ही निवासी हैं। ऐसे में उन्हें अपने होम क्राउड के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला। ज्यूरिख में हुए लाइव इवेंट के दौरान रॉ ब्रैंड के दोनों टैग टीम टाइटल डिफेंड किए गए। इसके अलावा शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर भी मैच देखने को मिला। आपको बता दें कि लाइव इवेंट्स के दौरान ज्यादातर मैचों में बेबीफेस की जीत होती है और टाइटल नहीं बदले जाते। ऐसे में जो सुपरस्टार बतौर चैंपियन मैच लड़ेगा, ज्यादातर मैचों में उसकी जीत होगी। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम: -रॉ टैग टीम डिवीजन में हार्डी बॉयज़ ने चैंपियनशिप मैच में शेमस, सिजेरो और एंजो, कैस की जोड़ी को मात दी। -साशा बैंक्स और डैना ब्रूक ने मिलकर नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी। -द गोल्डन ट्रुथ और अपोलो क्रूज ने मिलकर टाइटल ओ नील, कर्टिस एक्सल और बो डैलस को हराया। -WWE क्रूजरवेट डिवीजन में ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला, जिसमें NXT सुपरस्टार एलिएस्टर ब्लैक ने भी हिस्सा लिया। मैच में नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ और ब्लैक को मात देकर खिताब को बरकरार रखा। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को मात दी। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और एलैक्सा के बीच मैच हुआ, जिसमें एलैक्सा ब्लिस को मैच जीतने में कामयाबी मिली। -फिन बैलर का सामना NJPW के बुलेट क्लब के पूर्व साथी कार्ल एंडरसन के साथ हुआ। इस मैच को फिन बैलर ने जीता। -रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मेन इवेंट मैच में ब्रे वायट और समोआ जो को शिकस्त दी।