22 अक्टूबर को WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट सिऔक्स सिटी, आयवा में हुआ। इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने और उन्होंने फैंस को काफी एंटरटेन किया। इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर के नज़र डालते हैं। 1- अपोलो क्रूज vs द मिज एक तरफ जहां द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए कहानी चल रही है ,तो इस इवेंट में मिज का सामना हुआ अपोलो क्रूज के साथ और इसमें हैरानी वाली बात यह रही कि अपोलो क्रूज ने मिज को पिन करकर हराया। 2- जैक स्वैगर vs बैरन कोर्बिन स्वैगर ने जब से स्मैकडाउन लाइव में कदम रखा है, तब से ही वो बैरन कोर्बिन के साथ कहानी में नज़र आ रहे है। टाइसन इवेंट में कोई अलग बात नहीं थी और यहाँ हुए मैच में कोर्बिन ने स्वैगर को हराया। 3- कलिस्टो vs टायलर ब्रीज बैक इंजरी के कारण कलिस्टो काफी समय से एक्शन से दूर थे, लेकिन उन्होंने लाइव इवेंट के दौरान रिंग में वापसी की और टाइलर ब्रीज को पिन करकर हराया। 4- 8 मैन टैग टीम मैच: अमेरिकन एल्फा और द हाइप ब्रदर्स vs वॉडविलंस और एस्सेंशन सिऔक्स सिटी को 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें हिस्सा लिया अमेरिकन एल्फा, हाइप ब्रदर्स, द वॉडविलंस और द एस्सेंशन। ब्लू ब्रैंड के बेबीफेस टीम ने इस मैच में जीत हासिल की। An unorthodox @GotchStyleWWE found a unique way to loosen up prior to his tag team match with @WWEDramaKing at #WWESiouxCity. pic.twitter.com/IDcXHTS5ux — WWE (@WWE) 23 October 2016 5- ब्रे वायट vs केन ल्यूक हार्पर और केन के आ जाने से ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच की कहानी ने नया मोड ले लिया है। दो हफ्ते पहले केन रिंग से गायब हो गए थे, जिससे ब्रे ने रैंडी को सिस्टर एबीगेल देकर हरा दिया। पिछ्ले हफ्ते कहानी कुछ अलग थी और केन ने कास्केट के बीच में से एंट्री लेकर सबको चौंका दिया और उसके बाद उन्होंने ब्रे और हार्पर के खिलाफ रैंडी की मदद की। हालांकि लाइव इवेंट में केन और ब्रे वायट आमने सामने थे और इस मैच में बाहर से कोई भी दखल देखने को नहीं मिला और केन ने इस मैच में ब्रे वायट को हराया। 6- कार्मेला और नताल्या vs नेओमी और एमा एमालिना को अभी नए नाम के साथ रॉ में डैब्यू करना है, लेकिन इससे पहले उन्होंने हिस्सा लिया टैग टीम मैच में जहां वो पार्टनर बनी नाओमी की। एमालिना और नाओमी ने आसानी से नताल्या और कार्मेला को हरा दिया। Ain't gonna' stand hea' and listen t' tha' crap you have to say about me. #WWESiouxCity you disappointed the Princess! Shame on you. pic.twitter.com/3mQkan2iql — 'Mella. (@APrincessStatus) 23 October 2016 7- हीथ स्लेटर और राइनो vs द उसोस (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) स्मैकडाउन के पहले टैग टीम चैम्पियन राइनो और हीथ स्लेटर ब्लू ब्रैंड में सबके चहेते बन गए है। इन दोनों ने कई बार अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया है और आज की रात भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और हील टीम उसोस को हराया। 8- बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस (स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप) बैकी लिंच को नो मर्सी में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करना था, लेकिन चोट के कारण वो ऐसा नहीं कर पाई और उन्हें पे-पर-व्यू के लिए हरी झंडी नहीं मिली। दो हफ्ते बाद आखिरकार उन्होंने रिंग में वापसी की और उन्होंने विमेन्स चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस को हराया। La campeona femenina de SmackDown, Becky Lynch volvió a la acción el día de ayer, en un show live. #WWESiouxCity pic.twitter.com/93W4MqwcJf — WWE en Español (@FansWWE_es) 23 October 2016 Thank you #WWESiouxCity you were Sioux amazing — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) 23 October 2016 9- एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज़ ( WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) नो मर्सी में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराने के बाद एजे स्टाइल्स दो हफ्ते से जॉबर जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ लड़ रहे है। जेम्स एल्सवर्थ ने लगातार दो हफ़्तों में एजे स्टाइस को हराया, लेकिन वो चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। जॉबर की जीत में डीन एम्ब्रोज़ ने अहम भूमिका निभाई और इस बात का ऐलान हुआ कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच मुक़ाबला होगा। हालांकि लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स ने चैंपियनशिप मैच में डीन एम्ब्रोज़ को हरा दिया और अब यह देखना होगा की WWE इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में इस स्टोरी के साथ क्या करती है। Dean's entrance at #WWESiouxCity, video by jmack2448 on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/msxR0FUohF — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) 23 October 2016 लेखक- शौर्य विनीत, अनुवादक- मयंक मेहता