डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट दुनियाभर में होता है और इस बार स्मैकडाउन का इवेंट कोलंबिया में हुआ। काफी सारे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। रोमन रेंस ने शानदार मैच लड़ा जबकि मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबला किया। ये भी पढे़ं:WWE न्यूज: सगाई के बाद सैथ रॉलिंस ने बैकी लिंच की तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेजकई सारी चैंपियनशिप यहां डिफेंड की गई जबकि कुछ बड़े मैच भी देखने को मिले। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।नजर डालते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर--सैमी जेन क्राउड से बात कर रहे थे कि केविन ओवेंस आए और दोनों के बीच मुकाबला बुक किया गया। जिसको केविन ओवेंस ने जीत लिया। -एंड्राडे ने मैट हार्डी को हराया। बता दें कि काफी समय बाद पूर्व टैग टीम चैंपियन मैट ने रिंग में वापसी की है।-एंबर मून ने शार्लेट को सिंगल्स मैच में हराकर बड़ी जीत दर्ज की। -काबुकी वॉरियर्स (कायरी सेन-असुका ) की जोड़ी ने फायर एंड डिजायर (मैंडी रोज और सोन्या डेविल) को हराया। -रोमन रेंस और समोआ जो के बीच फैंस को स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इस धमाकेदार फाइट को रोमन ने जीता। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने अली पर जीत दर्ज कर अपने खिताब को डिफेंड किया। -रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो को हराया। -मेन इवेंट में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया, जबकि ब्रायन को इस मैच में देखकर फैंस काफी हैरान थे। THIS. IS. #KOLOMBIA #WWEBogota @FightOwensFight pic.twitter.com/j7Nn6w39w3— WWE (@WWE) August 24, 2019#WWEBogota was Rockin’ N Rollin’ tonight. What an EXTRAORDINARY audience. THANK YOU!📷 by: @richfreedaphoto pic.twitter.com/7KvzVcgpqG— The VESSEL of Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) August 24, 2019@WWERomanReigns Last night in Movistar Arena #WWEBogotá , Colombia! (23.08.2019., Friday) #WWE #RAW #Smackdown #wwelivebogota #RomanEmpire #RomanReigns #Roman2Yard #B2R #bigdogstrong #TheGuy #TheBigDog #joeanoai #anoai #anoaistrong 🔥🔥🔥🔥😊😎 pic.twitter.com/wQ4IzhlyN5— 😊Andrijana😊 Leati -Joe Anoa'i aka Roman Reigns (@andrijanadiamon) August 24, 2019Y gran evento central entre Kofi Kingston y Daniel Bryan. Gracias @WWE #WWEBogota por la lucha pic.twitter.com/q19s3w0yIW— Harvey Y. Montilla B (@harveyesid) August 24, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं