WWE का लाइव इवेंट टोरंटो शहर में हुआ। इसमें स्मैकडाउन रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच टोरंटो स्ट्रीट फाइट मुकाबला हुआ। इसके अलावा 'द फीन्ड' ब्रे वायट ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को द मिज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ स्टील केज के अंदर ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में डिफेंड किया।आइए नजर डालते हैं लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:-द न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्सटन) और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सिजेरो, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा को करारी शिकस्त दी।-कार्मेला ने सिंगल्स मुकाबले में मैंडी रोज को हराया।-द फीन्ड ने स्टील केज के अंदर ट्रिपल थ्रेट मैच में द मिज और डेनियल ब्रायन को शिकस्त देते हुए यूनिवर्ल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-शॉर्टी जी ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन डॉल्फ जिगलर को मात दी।-लेसी इवांस-डैना ब्रुक ने ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मुकाबले में साशा बैंक्स-बेली और एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस को हराया।Bayley & Sasha Banks @ #WWEToronto It’s a triple threat tag team match. pic.twitter.com/DuEGrdXK7Q— BayleyMedia FAN ACCOUNT NOT BAYLEY (@BayleyPamBayley) December 29, 2019That Smile @AlexaBliss_WWE #wwetoronto pic.twitter.com/CqnhtNQJvo— Muhammad Hussein (@Mhussein9911) December 29, 2019-रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को मेन इवेंट मुकाबले में टोरंटो स्ट्रीट फाइट मैच में हराया। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और इसमें टेबल से लेकर हॉकी स्टिक तक काफी कुछ इस्तेमाल हुआ। मैच रिंग तक की सीमित नहीं रहा, बल्कि रिंग के बाहर भी एक्शन देखने को मिला। हालांकि अंत में रेंस ने दर्ज की जीत।ROMAN REIGNS ENTRANCE #WWEToronto pic.twitter.com/S6gCarH3WC— Bentennial (@BenGCP) December 29, 2019What a Live show I’m very impressed 🙌🏻👏🏻 #WWEToronto @WWERomanReigns pic.twitter.com/qKWbA4OrAy— JP ♛ (@TheJPro) December 29, 2019