इस बार WWE लाइव था ट्रेंटन, न्यू जर्सी से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने। यह बात ध्यान रखने वाली थी कि आज के शो में काफी कम दर्शक आए थे, इसके पीछे का कारण यह इवेंट उसी दिन हुआ था जिस दिन हैलोविन था। उस इवेंट के रिजल्ट्स इस प्रकार है।
1- द मिज vs डॉल्फ जिगलर (इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप)
शो की शुरुआत शानदार मैच के साथ हुई, डॉल्फ जिगलर ने द मिज को सुपरकिक लगाकर मैच को अपने नाम किया।
डॉल्फ जिगलर ने द मिज को हराया
2- कर्ट होकिंस और द वौंडविलांस vs हाइप ब्रदर्स और अपोलो क्रूज
यह एक अच्छा टैग टीम मैच था, बेबीफेस टीम की यहाँ जीत हुई। अपोलो क्रूज ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।
हाइप ब्रदर्स और अपोलो क्रूज ने कर्ट होकिंस को हराया 3- जैक स्वैगर vs टाइलर ब्रीज यह काफी छोटा मैच था, अंत में जैक स्वैगर ने टाइलर ब्रीज को अपने सबमिशन पैट्रिएट लॉक से हराया। जैक स्वैगर ने टाइलर ब्रीज को हरायाThank You #WWETrenton you were nothing less than HYPE! And thanks to Mojo, cause we don't Get Hype ; We Stay Hype. Also, Happy Halloween! pic.twitter.com/Fv1E9iEdGi
— Hyped. (@RevivedALegacy) November 1, 2016
रैंडी ऑर्टन ने केन को हराया
#WWETrenton VIDEO [10/31/16] @RandyOrton hits an RKO on @KaneWWE with a distraction from The Wyatt's. Credit to Blond64364 over on Instagram pic.twitter.com/ZyCj2V4SCL — Casey Marie (@TheOrtonGirl) November 1, 2016