ब्लू ब्रैंड की विमेन्स डिवीजन ने एक शानदार मैच दिया। बैकी लिंच ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की, उन्होंने नटालिया को सबमिशन से हराया।
बैकी लिंच और नाओमी को कार्मेला, अलेक्सा ब्लिस और नटालिया को हराया 7- अमेरिकन एल्फा vs द उसोस vs हीथ स्लेटर और राइनो (टैग टीम चैंपियनशिप)यह एक अच्छा मैच था और अंत में टैग टीम चैम्पियंस ने जीत दर्ज की। हीथ स्लेटर एवं राइनो ने अमेरिकन एल्फा और द उसोस को हराया 8- एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज़ (WWE चैंपियनशिप) आज की रात का यह सबसे अच्छा मैच था, मैच में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ पर दबदबा बनाया रखा, लेकिन एम्ब्रोज़ ने स्टाइल्स को डर्टी डीड्स दें दिया। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया
मुख्य बातें- WWE रैंडी ऑर्टन और वायट फैमिली को लगातार लाइव इवेंट्स में साथ रख रही है।
- आज का शो भी रॉ की तरह खाली नज़र आया।
- शो के दौरान स्टेडियम कई जगह खाली स्पोट्स दिखाई दिए।
Edited by Staff Editor