मंडे को WWE लाइव इवेंट हुआ टायलर, टेक्सस से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने। रविवार को हुए TLC पे-पर-व्यू के बाद WWE द्वारा आयोजित यह पहला लाइव इवेंट था। पूरे शो में हमें 8 मैच देखने को मिले, जिसमें से दो चैंपियनशिप मैच थे। TLC में लगी चोट के कारण एजे स्टाइल्स ने लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। शो का मेन इवेंट था इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच, जिसमें हिस्सा लिया डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर और चैम्पियन द मिज ने। हालांकि TLC पे-पर-व्यू में हील बने जेम्स एल्सवर्थ ने एक बार फिर मैच में दखल दिया और उसका खामियाजा लूनेटिक फ्रिंज को भुगतना पड़ा। आइए नज़र डालते है सभी मैचों के परिणामों पर।