अपने पे पर व्यू के प्रोमोशन के लिए WWE काफी इवैंट कर रही है, इन्ही में एक लाइव इवैंट यूटिका में हुआ। इस इवैंट में बड़े-बड़े फाइटर्स ने हिस्सा लिया। हमेशा की तरह हम आपको बताना चाहेंगे की लाइव इवैंट कभी टीवी पर नहीं आता, ये बस अरेना में मौजूद दर्शकों के लिए होता। पूरे इवैंट के रिज़ल्ट इस प्रकार हैं:
*डॉल्फ ज़िगलर ने बो डैलास को हराया
*प्राइमो एपिको ने सिन कारा और टाइटल ओ नील को हराया
*उसोस ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस को हराया
*बिग कैश ने डी-वॉन को हराया
फिर से वही हुआ जो हमेशा हो रहा है, बिग कैश को लोगों का अच्छा समर्थन मिला, उन्होने भी किसी को निराश नहीं किया। मैच कैश की आसानी से जीत हुई।
*सेमी ज़ेन ने केविन ओवन्स को हराया
ये मैच जबर्दस्त था, लेकिन हमारे हिसाब से WWE को इस बड़ी दुश्मनी को कुछ खास मौकों के लिए ही बचना चाहिए। दोनों को बराबर समर्थन मिला। केविन ने लोगों को काफी एंटर्टेन किया, पर अंत में सेमी की जीत हुई।
*शार्लेट ने बैकी लिंच के सामने अपना टाइटल बचाया
*रोमन रेन्स ने एजे स्टाइल्स को डिसक्वालिफ़िकेशन से हराया
ये आज का मेन इवैंट था। एक ऐसी लड़ाई जो लोगों को हमेशा अच्छी लगती है। लोगों ने एजे को काफी चीयर भी किया। लड़ाई में सब सही चल रहा था की तभी वहाँ ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन आ गए। यहीं डीक्यू से रेन्स की जीत हुई। फिर वहाँ उसोस आ गए, और इन सबने एक-दूसरे को गुस्से से देखा। एक्सट्रीम रूल्स के लिए अच्छा प्रोमो दिखा।