WWE लाइव आया ट्रेन्टन से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियन ने आखिरकार चोट के बाद वापसी की और न्यू डे के साथ टीम बनाते हुए 8 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। इसके अलावा बॉबी रूड और जिंदर महल के बीच शानदार मैच देखने को मिला।
ट्रेन्टन में हुए सभी मैचों के परिणाम:
-बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में जिंदर महल को शिकस्त दी। -सिनकारा और द एसेंशन ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में प्राइमो, मोजो राउली और माइक कनेलिस को हराया। -द उसोज ने ब्लजिन ब्रदर्स को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। -सैमी जेन और केविन ओवंस ने रिंग के बीच में आकर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के ऊपर निशाना साधा। -शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन को मात दी। -टायलर ब्रीज ने रोलअप के जरिए टाय डिलिंजर को हराया। -बैकी लिंच और नेओमी ने टैग टीम मैच में कार्मेला और नटालिया को शिकस्त दी। -न्यू डे और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रूसेव, एडन इंग्लिश, चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को 8 मैन टैग टीम मैच में हराया। एजे ने अंत में एडन इंग्लिश को फिनोमिनल फोरआर्म देकर अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।