WWE हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के अलावा भी शो का आयोजन करती है। ये लाइव इवेंट्स कहलाते हैं, जिनको टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। लाइव इवेंट अमेरिका और दुनिया के अलग-अलग देशो में कराए जाते हैं। 27 जुलाई (भारत में 28 जुलाई) को रॉ का लाइव इवेंट जॉर्जिया के कोलंबस शहर में हुआ। शो में रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स मौजूद थे और मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के साथ हुआ। खास बात थी कि ये द शील्ड Vs 3MB का मैच रहा और दोनों ही टीमें अभी WWE में आधिकारिक तौर पर काम नहीं कर रही हैं। दोनों ही टीमों से एक-एक सदस्य डीन एम्ब्रोज़ और हीथ स्लेटर मौजूद नहीं थे। मैच की शुरुआत सैथ रॉलिंस और जिंदर महल ने की और जिंदर, सैथ पर हावी नजर आए, लेकिन जल्द ही सैथ ने वापसी कर ली। सैथ के हमले से बचते हुए जिंदर ने ड्रू को टैग किया और उसके बाद ड्रू ने आकर सैथ को गिरा दिया। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने टैग रोमन रेंस को दिया। ड्रू और रोमन रिंग में आकर एक दूसरे को घूरने लगे। मैकइंटायर ने रोमन रेंस को पंच मारने की कोशिश की। रोमन रेंस ने इससे बचते हुए ड्रू को एक जोरदार थप्पड़ जड़ा। उसके बाद कुछ समय तक जिंदर महल और मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर अटैक जारी रखा। इस मैच में क्राउड काफी शानदार था और रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा था। मैच के दौरान सुनील सिंह को रोमन रेंस ने उठाकर रिंग में पटक दिया और फिर सैथ ने उन्हें पावरबॉम्ब का शिकार बनाया। दोनों ही टीमों ने कई बार एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। Greatest entertainment y'all have when Shield former brothers are together #WWEColumbus #RomanReigns #SethRollins Cr/sarahcalise IG pic.twitter.com/X4lyeBedfb — ????♚ (@RobeEmpire_1) July 28, 2018 मैच के अंत में रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को स्पीयर मारी और तुरंत सैथ रॉलिंस ने जिंदर महल को कर्ब स्टॉम्प मारा और पिनकर करके मैच जीता। #WWEColumbus brothers partnership against #DrewMcIntyre #JinderMahal as usual #TheBigDog & #TheKingSlayer was winner Cr/ sabrozura808 IG pic.twitter.com/VEDLduXPuf — ????♚ (@RobeEmpire_1) July 28, 2018 #WWEColumbus #RomanReigns #SethRollins vs#JinderMahal #DrewMcIntyre Credit to owner pic.twitter.com/278q6gEFGA — Glaucia ?? Brazil (@glauciasampaioR) July 28, 2018 Burn it down! #WWEColumbus pic.twitter.com/PxFxUCPc3W — ???????? (@Sammiixo1) July 28, 2018