ऑस्ट्रेलियन प्रमोशन कंपनी tegdainty.com की रिपोर्ट के मुताबिक शायद WWE ने समरस्लैम पर होने वाले मैचों का नतीजे का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि सितंबर में रॉ ऑस्ट्रेलिया का टूर करने वाला है और इसको देखते हुए WWE ने मैचों के लिए लाइनअप का खुलासा कर दिया है। Which match are you most looking forward to seeing at @WWE LIVE in September? Final tickets are on sale now! https://t.co/FCpO8DA8Hd pic.twitter.com/fsgexgrpxS — WWE Australia (@WWEAustralia) July 27, 2017 आपको बता दें कि 14 से 16 सितंबर तक WWE ने रॉ ब्रांड के लिए ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन को चुना है। इन तीन दिनों में रोस्टर पर रोमन रेंस, स्ट्रोमैन, साशा बैंक्स और फिन बेलर जैसे रैसलर शामिल होंगे। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि 20 अगस्त 2017 को समरस्लैम पीपीवी होने वाला है। जैसा कि समरस्लैम पर रॉ ब्रांड का सबसे बड़ा मैच WWE यूनिवर्स चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे मैच होना है। वर्तमान चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो का सामना करेंगे। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए रोमन रेंस और स्ट्रोमैन को स्ट्रीट फाइट के लिए कार्ड पर टॉप रखा है। अगर कोई टाइटल जीतता है तो हमें उम्मीद है कि विजेता शायद इन्हीं दोनों में से कोई एक होगा। इसके अलावा चौथे सुपरस्टार के रुप में समोआ जो इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के नंबर 1 कंटैंडर के लिए द मिज के खिलाफ बैटल रॉयल में एडवरटाइज किया जा रहा है। ऐसी उम्मीद है कि वह बैटल रॉयल में यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में मुकाबला नहीं करेंगे, ऐसे में समरस्लैम में समोआ जो की हार तय है। इसके अलावा टैग-टीम डिवीजन शेमस और स़िजेरो को हीथ स्टेलर और रायनो के खिलाफ रॉ टैग टाइटल के लिए एवर्टाइज किया जा रहा है। इसका मतलब है कि दोनों समरस्लैम में अपना खिताब बरकरार रखेंगे। इसके अलावा इस लिस्ट में फिन बैलर बनाम ब्रे वायट, बिग शो बनाम बिग कैस और अकीरा बनाम नेविल का मैच रखा गया है। इसका मतलब है कि इस लड़ाई का अंत समरस्लैम में नहीं होगा। सितंबर में होने वाले यह मैच सही हैं या नहीं यह तो रैसलिंग फैंस ही बताएंगे, लेकिन इससे पहले हमें यह ध्यान देना होगा कि समरस्लैम पीपीवी पहले होगा और कंपनी को इसपर ध्यान देना होगा।