WWE दिसंबर में 8 और 9 अक्टूबर को भारत आ रही है, इस बात से हर कोई वाकिफ है, लेकिन हर किसी को इस बात का इंतजार था कि भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ सकते हैं? फैंस को बता दें कि जिंदर महल ने खुद इस बात का एलान किया है कि वो WWE चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दरअसल जिंदर महल दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट को प्रमोट करने के लिए 3 दिन के भारत आए हुए हैं और इस बीच WWE ने उनके भारत आने के बाद उनका फेसबुक लाइव कराया, जिसमें उन्होंने बातचीत के दौरान अपने मैच का खुलासा किया। महल ने हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल में शिंस्के नाकामुरा को हराकर एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। फेसबुक लाइव के दौरान एक फैन के सवाल पूछे जाने पर कि शील्ड के साथ मैच होने पर वो बॉलीवुड के किन दो सुपरस्टार्स को अपना टैग टीम पार्टनर बनाएंगे, तो इसके जवाब में 'मॉर्डन डे महाराजा' ने कहा, "मैं अपने पार्टनर के तौर पर अक्षय कुमार, क्योंकि वो मार्शल आर्ट्स जानते हैं और दूसरे होंगे टाइगल श्रॉफ।" इसके अलावा जिंदर महल ने अपनी पसंदीदा बॉलीवुड मूवी के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था, परदेस, ताल और हम आपके हैं कौन। जिंदर महल इस साल बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बने थे, उसके बाद उन्होंने मनी इन द बैंक, बैटलग्राउंड, समरस्लैम और हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने टाइटल को डिफेंड किया। WWE को इस समय दिसंबर में होने वाले भारतीय टूर से काफी उम्मीदें हैं और उसके लिए उन्होंने रोमन रेंस, डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिंस, जिंदर महल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बेली, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार्स का नाम पहले ही एलान कर दिया है कि वो इंडिया टूर का हिस्सा होंगे।