सभी WWE सुपरस्टार्स को जिंदर महल की तरह बनने को कोशिश करनी चाहिए: केन

2000 के दशक से रैसलिंग को देखने वाले फैंस के लिए केन एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। केन ने अपने डरावने किरदार से फैंस के दिलों में बेहद खास जगह बनाई है। केन ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल की जमकर तारीफ की। इसके अलावा केन ने WWE के आगामी भारत दौरे और ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर अपने विचार रखे। जिंदर महल को साल 2014 में WWE द्वारा कंपनी से निकाल दिया गया था और 2016 में उन्होंने वापसी की। जिंदर महल ने इसी साल बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। जिंदर महल की 2 साल बाद वापसी और उनके शरीर में आए बदलाव प्रो रैसलिंग के फैंस के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय बने रहे। WWE लैजेंड केन भी जिंदर महल के शरीर में आए भारी बदलावों से प्रभावित हैं। केन फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी में नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर अच्छी बातें ही बोली। अपने ऑन स्क्रीन दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में बोलते हुए केन ने कहा, "ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी अच्छा काम कर रहे हैं और उनका WWE करियर बेहद शानदार रहेगा। अपने करियर के अंत में वो WWE के एक बड़े सुपरस्टार बनेंगे।" जिंदर महल के काम और मेहनत की तारीफ करते हुए केन ने कहा, "जिंदर महल की कहानी काफी शानदार है। वो कुछ साल पहले WWE में थे, फिर उन्होंने कंपनी छोड़ दी और वापिस आकर वो वर्ल्ड चैंपियन बने। सभी सुपरस्टार्स को जिंदर महल की तरह बनने की कोशिश करनी चाहिए।" आपको बता दें कि केन 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और वो 1995 से WWE के साथ जुड़े हैं। WWE करियर में उन्होंने ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं। केन ने 10 महीनों के गैप के बाद 16 अक्टूबर 2017 को कंपनी में वापसी की और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी को शुरु किया। केन 9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ेंगे।