बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन WWE के कितने बड़े फैन हैं, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। WWE के लाइव इवेंट से पहले वो सोशल साइट्स पर शो को प्रमोट करते हुए नजर आए। वरुण दिल्ली में हुए लाइव इवेंट के दौरान रिंग में नजर आए। वरुण धवन ने रिंग में आकर द शील्ड vs समोआ जो, द बार के मैच को अनाउंस किया। उन्होंने रिंग में आकर फैंस से डैनियल ब्रायन के यस चैंट्स करवाए और उसके बाद अनाउंस किया कि अगला मैच द शील्ड Vs द बार और समोआ जो के बीच होगा। वरुण धवन ने WWE सुपरस्टार्स के साथ फोटो को ट्विटर पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
(बहुत ही खूबसूरत और टफ साशा बैंक्स के साथ)
(मुझे शो में बहुत मजा आया)
(WWE रिंग में आने का ये मेरा पहला मौका था) WWE के COO ट्रिपल एच ने वरूण धवन के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भारत में हुए लाइव इवेंट में वरुण धवन को देखकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि तुम्हें WWE रिंग में पहली बार उतरना पसंद आया।"
सिंह ब्रदर्स ने भी वरुण धवन के साथ बिताए गए समय के बारे में बात करते हुए फोटो साझा की।