Create

WWE Live Event नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2017: वीडियो हाइलाइट्स

WWE जिंदर महल को चैंपियन बनाकर जिस काम को करना चाहती थी, उसमें वो पूरी तरह से कामयाब रही। WWE का दिल्ली में हुआ लाइव इवेंट बहुत कामयाब रहा। एरीना में मैचों को देखने के लिए भारी तादाद में लोग मौजूद थे। पूरा एरीना सुपरस्टार्स के आने और रिंग में प्रदर्शन के दौरान चीयर कर रहा था। जिंदर महल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द शील्ड, ट्रिपल एच, एंजो अमोरे, केन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे, जिन्हें फैंस की सबसे तगड़ी प्रतिक्रिया मिली। अगर आप किसी भी कारण से लाइव इवेंट में नहीं जा पाए, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम अपने फैंस के लिए शो की वीडियोज़ लेकर आए है, ताकि आपसे शो का कोई भी एक्शन मिस ना हो।

Just about last evening...we saw #KishanRaftar do this to @wweaxeman! #WWELiveIndia

A post shared by WWE India (@wweindia) on

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment