दिल्ली लाइव इवेंट के दौरान फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले और यह एक ऐसा इवेंट था, जिसे फैंस काफी समय तक याद करने वाले हैं। फैंस को सबसे ज्यादा खुशी पहली बार भारत में शील्ड को एक साथ एक्शन में देखकर हुई, जिनका सामना सिक्स मैन टैग मैच में समोआ जो और रॉ टैग टीम चैंपियंस सिजेरो और शेमस की जोड़ी के साथ हुआ। हालांकि इस महामुकाबले से पहले समोआ जो ने डीन एंब्रोज को धमकी देने का मौका नहीं गंवाया, जिनके खिलाफ उनका मैच इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में होगा। दरअसल रिंग में आने से पहले समोआ जो ने कहा, " डीन एंब्रोज तुम्हें रॉ में बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा। मैं तुम्हारा बहुत बुरा हाल करने वाला हूं।"
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई रॉ में सैथ रॉलिंस और एंब्रोज टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन अंतिम समय में समोआ जो ने आकर इन दोनों के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद WWE ने इस हफ्ते के लिए तीन बड़े मैचों का एलान किया था, जिसमें शील्ड के तीनों सदस्य सिंगल्स एक्शन में नजर आएंगे। रोमन रेंस का मैच सिजेरो के साथ, सैथ रॉलिंस का मैच शेमस के खिलाफ, तो डीन एंब्रोज का मैच समोआ जो के साथ बुक किया गया है। रॉलिंस औऱ एंब्रोज जोकि काफी समय से द बार के खिलाफ फिउड में चल रहे हैं, तो रोमन रेंस और समोआ जो की फिउड दो हफ्ते पहले शुरू हुई थी, जहां जो ने रेंस के ऊपर उनके मैच के बाद हमला कर दिया था। भले ही दिल्ली में शील्ड ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में जीत दर्ज की, लेकिन जब रॉ में यह तीनों मेबर्स सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे, तो उनके लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होगी।