WWE रॉ रोस्टर इस समय दिल्ली में होने वाले लाइव इवेंट के लिए भारत आए हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह दौरा काफी लंबे समय तक रहने वाला है। पूर्व WWE चैंपियन और भारत के अपने स्टार जिंदर महल तो पहले ही सिंह ब्रदर्स के साथ दिल्ली पहुंच गए थे, तो रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स भी कल दिल्ली पहुंची और उनका यहां पर काफी भव्य स्वागत हुआ। #WWEUniverse in #India, please welcome the one & only @sashabankswwe! #WWELiveIndia A post shared by WWE India (@wweindia) on Dec 8, 2017 at 1:46am PST होटल पहुंचने के बाद सबसे पहले भारतीय संस्कृति के हिसाब से उनका स्वागत किया गया, इन दोनों की आर्ती उतारी गई, इसके बाद टीका लगाकर उनका स्वागत हुआ। Your #RawWomensChampion @alexa_bliss_wwe_ is here folks! #India, get hyped up for #WWELiveIndia! A post shared by WWE India (@wweindia) on Dec 8, 2017 at 12:55am PST कोई सुपरस्टार अगर भारत आता है, तो उनकी दिलचस्पी यहां कि सभ्यता जानने में जानने में जरूर होता और वो यहां आकर नई चीजें सीखने की कोशिश करते हैं। साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस ने भी कुछ वैसा ही किया। उन दोनों को सिंह ब्रदर्स ने भांगड़ा सिखाया। @harvsihra_wwe & @gurvsihra_wwe gives @sashabankswwe an apt title - the #ModernDayMaharani! And an introduction that fits her. #WWELiveIndia A post shared by WWE India (@wweindia) on Dec 8, 2017 at 6:23am PST WWE लाइव इंडिया ने इंस्टाग्राम पंज पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें सिंह ब्रदर्स साशा बैंक्स को महारानी कहकर संभोधित कर रहे हैं। साशा बैंक्स ने एक शानदार साड़ी पहनी हुई थीं, जिसके बाद सिंह ब्रदर्स ने उनकी प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय से भी की। साशा बैंक्स ने भी उस पल को काफी एंजॉय किया। हालांकि सिंह ब्रदर्स ने इसके बाद रॉ विमेंस चैंपियन को भी भांगड़ा के गुर सिखाएं। ब्लिस और बैंक्स जब वापस जाएंगी, तो निश्चित ही वो इन सब पल को काफी मिस करने वाली हैं। Did you think @sashabankswwe was the only one who went all desi yesterday? @alexa_bliss_wwe_ hit some really mesmerizing desi moves alongside @gurvsihra_wwe & @harvsihra_wwe! #WWELiveIndia A post shared by WWE India (@wweindia) on Dec 8, 2017 at 9:01pm PST