दिल्ली में होने वाले WWE लाइव इवेंट के पहले जिंदर महल के लिए एक खास ड्रैस तैयार की गई है। जिंदर महल पहले भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन और इतने बड़े स्तर पर पहली बार भारतीय दर्शकों के सामने प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच से होगी और ये पल बेहद खास होने वाला है।
जिंदर महल के इस खास पल को और भी खास बनाने का काम किया है फेमस फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार ने। नरेंद्र कुमार ने जिंदर महल के लिए एक खास ड्रैस तैयार की है, जिसे पहनकर द मॉडर्न डे महाराजा, रिंग में उतरेंगे। नरेंद्र ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि वो मॉर्डन डे महाराजा के लिए एक खास ड्रैस बनाने वाले हैं, जोकि महल को काफी सूट करेगी। इसकी मदद से WWE लाइव सुपरशो के लिए जिंदर महल को अलग दिखाने का काम किया जा रहा है। WWE के साथ बातचीत को लेकर नरेंद्र ने कहा, "हर एक महाराजा एक अलग स्टाइल होता है, इसी वजह से मैं WWE और जिंदर महल के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं मॉर्डन डे महाराजा को अलग लुक देना चाहता हूं।" दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में WWE लाइव इवेंट होगा, जिसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। हालांकि भारतीय मूल के सुपरस्टार होने के कारण जिंदर महल को स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा होने के बावजूद भी लाइव इवेंट में जोड़ा गया।