WWE का लाइव इवेंट शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ। शो के लिए WWE द्वारा 9 मैचों का आयोजन किया गया था और सभी मैचों में क्राउड की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिला। मेन इवेंट में जिंदर महल का सामना ट्रिपल एच के साथ हुआ और ट्रिपल एच ने पैडीग्री देकर जिंदर महल के खिलाफ जीत हासिल की। जिंदर महल अपने होम क्राउड के सामने ट्रिपल एच के हाथों हारने के बाद जा रहे थे, तभी रिंग में खड़े ट्रिपल एच ने माइक लेकर जिंदर को वापिस आने के लिए कहा। जिंदर महल अपने साथियों द सिंह ब्रदर्स के साथ रिंग में पहुंचे। ट्रिपल एच ने जिंदर महल की तारीफ करते हुए भले ही लोग तुम्हारी आलोचन करें, तुमसे बिना मतलब के नफरत करें लेकिन तुमने इज्जत कमा ली है। द गेम ट्रिपल एच ने रिंग में आकर कहा, "मैं यहां 1996 से आ रहा हूं। दोबारा भारत आना और द मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल के साथ रिंग साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं तुम्हें कहना चाहता हूं कि भले ही बहुत लोग तुम्हारी आलोचना करें, बिना मतलब तुमसे नफरत करें लेकिन तुमने मेरी सम्मान हासिल कर लिया है।" ट्रिपल एच द्वारा ऐसा कहने के बाद उन्होंने जिंदर महल की तरफ अपना हाथ बढ़ाया। जिंदर महल ने उसके बाद ट्रिपल एच से हाथ मिलाया और उनके सामने झुककर पैर छुए। उसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे के गले लगे और जिंदर महल ने HHH का हाथ उठाकर फैंस के सामने किया।
आपको बता दें कि ट्रिपल एच और जिंदर महल दिल्ली में हुए लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में नजर आए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक लंबा और खतरनाक मैच चला। दोनों सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और बाहर खूब लडे। आखिर में ट्रिपल एच पैडीग्री देकर जीते।