WWE दुनियाभर में लाइव इवेंट करता रहता है और इस बार उनका रथ कनाडा के रेजिना में हुआ। मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। वहीं रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। जबकि साशा बैक्स और डैना ब्रूक ने टीम बनाकर एलेक्सा ब्लिस और एलिसा फॉक्स की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में सुपरस्टार एमा स्पेशल गेस्ट रेफरी थी। क्रूजरवेट चैंपियन कलिस्टो ने का मैच एंजो के खिलाफ हुआ, तो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज और जेसन जॉर्डन का मैच हुआ। रेजिना में हुए रॉ के लाइव इवेंट में हुए मैचों के परिणामों पर एक नजर-
-कलिस्टो ने एंजो अमोरे को हराकर क्रूजरवेट टाइटल को डिफेंड किया। -गोल्डस्ट और डैरेन यंग ने कर्ट हॉकिंस और कर्टिस एक्सल को हराया। -इयायस ने आर ट्रूथ को हराया। -सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने शेमस-सिजेरो और हीथ स्लेटर-रायनो को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -साशा बैंक्स और डैना ब्रुक ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और एलिशा फॉक्स की जोड़ी को हराया। इस मैच में एमा ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका अदा की। -द मिज ने जेसन जॉर्डन के खिलाफ अपने आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। -मेन इवेंट में पुराने दुश्मन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच फैंस के लिए रखा गया। इस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच रोमन रेंस अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया।