WWE लाइव थी इस बार एलेनटाउन पीए से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने। कल रात हुए हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू से पहले यह बड़ा इवेंट था। WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर का सामना हुआ द मिज से, स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन बैकी लिंच भी एक्शन में नज़र आए और उसके अलावा दो टैग टीम मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड चैम्पियन एजे स्टाइल्स ने अपना टाइटल डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिफेंड किया। WWE लाइव एलेनटाउन रिजल्ट्स WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डॉल्फ जिगलर ने मिज को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। जैक स्वैगर ने टैलर ब्रीज को सबमिशन से हराया। अपोलो क्रूज और हाइप ब्रदर्स ने कर्ट होकिंस और द वौंडविलांस को हराया बैरन कोर्बिन ने कलिस्टो को हराया रैंडी ऑर्टन ने केन को स्ट्रीट फाइट में वायट फैमिली की मदद से हराया। मौजूदा हालात को देखते हुए तो यही लगता है कि WWE अभी भी ऑर्टन को वायट फैमिली के साथ रखने वाली है। बैकी लिंच और नाओमी ने कार्मेला और एलेक्सा ब्लिस को सबमिशन से हराया। हीथ स्लेटर और राइनो ने अमेरिकन एल्फा और द उसोस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को WWE चैम्पियन मैच में हराया और अपने टाइटल को डिफेंड किया। @BeckyLynchWWE is ready to kick some lass and burn the ring with #straightfire at #wweallentown ????????? pic.twitter.com/I2XnHKJ0WT — The Lass Kicker™ (@tbadlasskicker) 30 October 2016 Selfie? #wweallentown pic.twitter.com/QDhMeUZRtP — Añgël Bøltøñ (@lovingjustin15) 30 October 2016 #WWEAllentown Photos [10/30/16] With a distraction from The Wyatts, @RandyOrton picks up the win with an RKO over Kane. pic.twitter.com/5BOIGU3HV1 — Casey Marie (@TheOrtonGirl) 30 October 2016