WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट डबलिन आयरलैंड में हुआ। इस शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ हुआ। बॉबी रुड और डॉल्फ का बिल्ड अप इस इवेंट में भी दिखा। जबकि शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस का शानदार मुकाबला फैंस के सामने आया। यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन और सिनकार के बीच हुआ। स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन का मैच भी देखा गया, तो टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी हुआ। इतना ही नहीं यूके सुपरस्टार्स ने भी फैंस के आगे परफॉर्म किया। चलिए नजर डालते डबलिन में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों पर-
-जैसन डेवलिन और टर्कर ने ट्रेंट सेवन और टायलर बेट को हराया। -बॉबी रुड ने डॉल्फ जिगलर पर शानदार जीत दर्ज की। -द उसोज ने द न्यू डे और रुसेव-एडियन इंग्लिश की जोड़ी को स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया। -ब्रीजांगो और द क्लोन्स ने ब्लूडिजन और एसेंशन को हराया। -शिंस्के नाकामुरा से हारे केविन ओवंस। -यूएस चैंपियनशिप मैच में बैरन कॉर्बिन ने सिनकार और सैमी जेन को हराया। -नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया, लाना, कार्मेला और टमिना को हराया। -मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने नॉन टाइटल मैच में जिंदर महल को मात दी।