रॉ का लाइव इवेंट इस बार हंट्सविल में हुआ था। इस शो में रॉ क सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस ने समोआ जो के खिलाफ हुआ। शील्ड के दूसरे मेंबर सैथ रॉलिंस का मैच सिजेरो के खिलाफ था। केन और स्ट्रोमैन की दुश्मनी फिर से देखने को मिली जबकि विमेंस डिवीजन का अच्छा मैच हुआ। चलिए नजर डालते है हंट्सविल में हुए रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर-
फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराया। असुका ने दी डैना ब्रूक को असुका लॉक के सबमिशन से मात। गोल्डस्ट, हीथ स्टेलर और रायनो ने डॉवस, गैलोज और एंडरसर को हराया।
एंजो ने कलिस्टो को हराकर WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप को बरकरार रखा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को टेबल पर फेंका।
साशा बैंक्स, बेली, मिकी जेम्स ने एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को मात दी।
सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर जीत दर्ज की।
मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और समोआ जो का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को रोमन रेंस ने जीत लिया और अपनी बादशाहत को कायम रखा।
Edited by Staff Editor