WWE लाइव आया स्कॉटलैंड के एबरडीन से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच एक नॉन टाइटल मैच हुआ। इसके अलावा लाइव इवेंट में बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर की दुश्मनी जारी रही। केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक और मैच देखने को मिला। इसके अलावा बैरन कॉर्बिन ने यूएस चैंपिययनशिप को सैमी जेन और सिनकारा के खिलाफ डिफेंड किया। स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीजन ने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में दांव पर लगाया। एबरडीन में हुए लाइव इवेंट से सभी मैचों के परिणाम: द उसोज ने द न्यू डे और एडेन इंग्लिश-रूसेव की टीम के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। बॉबी रूड ने एक बार फिर डॉल्फ जिगलर को मात दी। पीट डन ने वोल्फ गैंग को हराकर WWE यूके चैंपियनशिप को सफलतापूवर्क डिफेंड किया। द ब्लजिन ब्रदर्स और द एसेंशन ने द कोलंस और ब्रीजांगो को टैग टीम मैच में मात दी। शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस को हराया। नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया, कार्मेला, टैमिना स्नूका और लाना को मात दी। बैरन कॉर्बिन ने सिनकारा और सैमी जेन को हराकर यूएस टाइटल को रिटेन किया। एजे स्टाइल्स ने जिंदल महल को नॉन टाइटल मैच में हराया।