कल रात WWE लाइव आई टोपैका से और उसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में एक बार फिर केविन ओवंस और रोमन रेंस आमने सामने आए। रॉयल रंबल तक जितने भी लाइन इवेंट होंगे, उसमें फैंस को लगातार इन दोनों के बीच मैच देखना होगा। उसके अलावा रुसेव और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ, उसके अलावा क्रूजरवेट टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। टैग टीम टाइटल थी ट्रिपल थ्रेट मैच में दांव पर था, इसके अलावा रॉ विमेन्स चैम्पियन 6 वोमेन टैग टीम मैच में शामिल थी, जिसमें उनका सामना साशा बैंक्स, बेली और एलिशा फॉक्स की टीम से हुआ। लाइव इवेंट के रिजल्ट्स: #रिच स्वान ने ब्रायन केंड्रिक और टीजे पर्किन्स को हराकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया। Great Triple Threat match for @WWE Cruiserweight title here at #WWETopeka pic.twitter.com/1Wwq3oNDtg — Anthony YBarra (@Chacho_21) 14 January 2017 #ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी जेन को हराया। #सिजेरो और शेमस की टीम ने द न्यू डे और द क्लब को हराकर रॉ टैग टीम टाइटल को डिफ़ेंड किया। #साशा बैंक्स, बेली और एलिशा फॉक्स ने शार्लेट फ्लेयर, डैना ब्रुक और नाया जैक्स को हराया। #Huggerstix ‼️? #wwetopeka @itsBayleyWWE pic.twitter.com/Jovdc1fCAq — What the? ? (@BayleyPromoWWE) 14 January 2017 #सैथ रॉलिंस ने रुसेव को हराया। Seth's Entrance from #WWETopeka via redwormcharlie on Instagram! pic.twitter.com/VUkJM5qTSI — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) 14 January 2017 #रोमन रेंस ने केविन ओवंस को हराया। #WWE Live #wwetopeka 13/1/17 credit @CenaReignsFan98 @WWERomanReigns pic.twitter.com/vxftsvklX8 — ♚RobeAmy?OfEmpire (@RobeAmy1) 14 January 2017