WWE लाइव था अल्बूक्वर्की से और इसमें हिस्सा लिया रॉ टीम ने, जोकि इस समय हॉलिडे टूर पर है। इवेंट की शुरुआत हुई विमेन्स टैग टीम मैच से, जिसमें एक स्पेशल गेस्ट रेफरी भी शामिल थी। न्यू डे ने टैग टीम टाइटल को डिफ़ेंड किया, तो साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर रॉ विमेन्स टाइटल के लिए आमने सामने थी। शो का मेन इवेंट हुआ यूनाइटिड स्टेटस टाइटल के लिए रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच और रोडब्लॉक पे-पर-व्यू तक हर टूर पर इन दोनों के बीच ही मेन इवेंट देखने को मिलेगा। अल्बूक्वर्की में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स देखें: बेली और एलिशा फॉक्स ने डैना ब्रुक और नाया जैक्स को हराया। इस मैच में एमा स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में थी। गोल्डन ट्रुथ, नेविल, सेमी जेन और सिन कारा ने शाइनिंग स्टार्स, टाइटस ओ नील, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को हराया। द न्यू डे ने ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन, एंजो और कैस और सिजेरो-शेमस को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर रॉ विमेन्स टाइटल को डिफ़ेंड किया। बिग शो ने रुसेव को हराया। सैथ रॉलिंस ने क्रिस जेरिको को हराया। रोमन रेंस ने यूएस टाइटल के लिए WWE यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस को हराया। लाइव इवेंट के कुछ फोटो