WWE लाइव इवेंट के दौरान अब नैशविले पहुंचा, जहां स्मैकाडाउन का इवेंट देखने को मिला। इस मेन इवेंट में जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच पर सभी की निगाहें रही। वहीं स्मैकडाउन का विमेंस टाइटल मैच भी हुआ, तो मिज और जिंगलर का केज मैच देखने को मिला जिसको फैंस से पंसद किया। साल 2016, खत्म होने से पहले स्मैकडाउन ने इस लाइव इवेंट में अपने सभी टॉप सुपरस्टार्स को बुला कर फैंस को नए साल का तोहफा दिया, साथ ही लाइव इवेंट की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ाई। लाइव इवेंट के रिजल्ट्स: अपोलो क्रूज, मोजो रॉले और जैक स्वैगर ने वॉडीविलन्स और कर्ट हॉकिंस को हराया। बैरन कॉर्बिन ने कस्लिटो को मात दी । जेम्स एल्सवर्थ ने कर्ट हॉकिंस पर जीत दर्ज की। अमेरिकन अल्फा ने ब्रजांगो, द उसोस, हीथ स्टेलर-रायनो और द वायट फैमिली को हराकर अपने स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियनशिप खिताब को बचाया। डॉल्फ जिंगलर ने केज मैच में द मिज पर शानदार जीत हासिल की। निकी बेला ने नाटी को चित किया। एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को विमेंस चैंपियनशिप टाइटल मैच में हराया। चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज को हरा कर अपनी बादशाहत को कायम रखा। THEY SAW HIM! #WWENashville pic.twitter.com/F8tdlrR9Kp — Over The Ropes (@CBOverTheRopes) December 29, 2016 @BellaTwins always delivers ?? awesome match ❤️ #WWENashville pic.twitter.com/m4UyCIlk2e — emily TODAY (@CUTTlNGEDGE) December 29, 2016 MUST SEE VIDEO! The single greatest finish in pro wrestling! Not SisterRKO, but @LukeHarperWWE during the pin!!! #WweNashville pic.twitter.com/pMzRZnZD2O — Over The Ropes (@CBOverTheRopes) December 29, 2016