2016 खत्म होने से पहले रॉ का ब्रूकलिन मे हॉलीडे हॉम शो हुआ जिसे फैंस ने काफी पंसद किया । इस लाइव इवेंट में सभी दिग्गज रैसलर्स मौजूद थे। रोमंन रेंस में अपना खिताब बचाया तो , सैमी और स्ट्रोमैन की दुश्मनी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। रॉ के टैग टीम चैंपियन सिजेरो-शेमेस को फैंस से अच्छा सपोर्ट मिला। सभी बड़े सुपरस्टार्स को इस लाइव इवेंट में लाने से रॉ को फायदा हुआ उसकी लोकप्रियता बढ़ गई, जो पिछले कुछ हफ्तों से गिरती जा रही थी। लाइव इवेंट के सभी मैच के रिजल्ट्स: नेविल ने नॉन टाइटल मैच में क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वान को हराया। गोल्डन ट्रूथ, सीन कारा, कर्ट एक्सल, डैरन यंग ने द शाइनिंग स्टार, बो डालास, टिटूस ओ नील और जिंदर महल को दी मात। बिग शो ने बो डाल को आसानी से हराया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी जेन को किया चित। सिजेरो-शेमस ने कार्ल एंडरसन/ल्यू गेलोज और न्यू डे को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हरा कर अपने खिताब को बरकरार रखा। साशा बैंक्स, लिव मोर्गन और बैली ने शार्लेट, डाना ब्रूक्स और नाया जैकस पर जीत दर्ज की (एलिशा फॉक्स स्पेशल रैफरी थी) बिग कैस ने रुसेव को हराया। सैथ रॉलिंस ने क्रिस जैरिक को जीत हासिल की। यूएस चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस को मात दी और टाइटल को बरकरार रखा।