WWE लाइव इवेंट के दौरान अब अटलांटा पहुंचा, जहां स्मैकाडाउन का इवेंट देखने को मिला। इस लाइव इवेंट शो में स्मैकडाउन के कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे- अमेरिकन अल्फा ने टैग टीम चैंपियनशिप का अपना खिताब बरकरार रखते हुए द उसोस, ब्रजांगो, हीथ स्टेलर-रायनो, वॉडविलंस, एससेन्शन को हराया। विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने एक बार फिर चिटिंग कर बैकी लिंच को हरा दिया। जेम्स एल्सवर्थ ने कर्ट हॉकिंस पर जीत दर्ज की। कर्ट हॉकिंस ने एल्सवर्थ के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया, लेकिन मैच नहीं जीत पाए। बैरन कॉर्बिन ने कस्लिटो को मात दी। कार्बिन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, और उन्हें फैंस का भी अच्छा सपोर्ट मिला। डॉल्फ जिंगलर ने केज मैच में द मिज पर शानदार जीत हासिल की। निकी बेला ने नाटी को चित किया। ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हॉर्पर ने जैक स्वैगर, अपोलो क्रूज, मोजो रॉले को हरा दिया। WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में एजे स्टाइल्स ने डीन एंब्रोज और सीना को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा।