स्मैकडाउन का हाल ही में लाइव इवेंट फेयरफैक्स में हुआ, जिसमें ब्लू ब्रांड के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। स्मैकाडाउन के एपिसोड से पहले ये इवेंट काफी रोमांचक हुआ। यहां रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स का मुकाबला हुआ। वहीं ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराकर को अपना टाइटल बरकरार रखा। वहीं टैग टीम में अमेरिकन अल्फा और द उसेव की टीम का मुकाबला हुआ। वहीं एलेक्सा ब्लिस ने भी अपना टाइटल 5 प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बरकरार रखा। बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज का भी मुकाबला देखने को मिला। वहीं डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज के बीच भी झगड़ा जारी रहा। कुल मिलाकर इस लाइव इवेंट में रोमांच की कहीं कमी नहीं दिखी दर्शकों ने भी इस पूरे इवेंट को पसंद किया। आप इस लाइव इवेंट में हुए मैचों के रिजल्ट्स नीचे देख सकते है। # द मिज ने कलिस्टो को हराया # मोजो राऊली, हीथ स्लेटर, रायनो ने कर्ट हॉकिंस और ब्रीजांगो को दी मात # अपोलो क्रूज ने एक बार फिर डॉल्फ जिगलर को हराया # एल्क्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स, नटालिया, बैकी लिंच, स्नूका, और कार्मेला को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखा # रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को दी मात # टैग टीम मैच में अमेरिकन अल्फा ने द उसेव को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया # डीन एंब्रोज ने बैरन कॉर्बिन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बरकरार रखी # ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी