WWE रॉ का लाइव इवेंट पोर्टलैंड में देखने को मिला। ये एक काफी शानदार इवेंट रहा। यहां कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। इस मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी जेन ने केविन ओवंस और समोआ जो से मुकाबला किया। ये मैच तब हुआ जब जेन और ओवंस के मैच के बीच में समोआ जे ने दखलअंदाजी कर दी। इसके बाद रोमन रेंस उन्हें बचाने आए। उधर नेविल और ऑस्टिन के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। साथ ही रॉ टैग टीम के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच भी हुआ। विमेंस डिवीजन में भी टैग टीम मैच देखने को मिला। पोर्टलैंड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: - -क्रूज़रवेट डिवीजन के एक नॉन टाइटल मैच में ऑस्टिन एरीज़ का सामना नेविल के साथ हुआ। इस मैच में ऑस्टिन एरीज़ ने चैंपियन नेविल को मात दी। -कर्टिस एक्सल,गोल्डस्ट और आर ट्रूथ ने द शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ नील को हराया -सिनकारा ने टाइटल ओ नील को हराया - रॉ की 4 बड़ी टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। जिसमें कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने शेमस-सिजेरो, न्यू डे, एंजो और कैस को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। -बेली, डैना ब्रूक और साशा बैंक्स ने मिलकर शार्लेट, नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को हराया। -सैमी जेन ने केविन ओवंस को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया। इस मैच में समोआ जो ने दखलअंदाजी की। इसके बाद रोमन रेंस ने आकर जेन को बचाया। -रोमन रेंस और सैमी जेन ने समोआ जो और केविन ओवंस को हराया।