WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार इंग्लैंड के न्यूकैसल में हुआ। रैंडी ऑर्टन ने खुद को साबित करते हुए चैंपियनशिप मैच में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। जबकि स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपिनशिप जोड़ी द उसोज को अच्छा पुश मिला और उन्होंने लाइव इवेंट में अपना दम दिखाया। बैलकैश पीपीवी से पहले शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के बीच फिर से लड़ाई देखने को मिली। कंपनी अभी से ही इन दोनों का अच्छा फिउड दिखाने की कोशिश में है। वहीं यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट के स्टार्स का भी जलवा देखने को मिला, जबकि यूएस चैंपियनशिप मैच भी हुआ।
- शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हराया। - टाय डिलिंजर- ब्रीजांगो ने एंडिन इंग्लिश और द एस्सेंशन को मात दी। - ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन को मात दी। - नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने कार्मेला, नटालिया और टमिना स्नूका को हराया। - यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दी और खिताब को बरकरार रखा। - यूके चैंपियन टायल बैट, टैंट सेवन और हूक्सले ने पीट डूने , जेम्स डार्के और जोसफ कॉर्रन को मात दी। - बैरन कॉर्बिन ने मोजो राउली को हराया । - द उसोज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द क्लोन्स और अमेरिकन अल्फा को हराया और खिताब को बरकरार रखा। - WWE चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल और एजे स्टाइल्स को मात दी और बादशाहत को कायम रखा।
Lotta love for the UK team❤️❤️❤️@MuscleCatJesus @trentseven @Tyler_Bate pic.twitter.com/YC1zFot75W
— Em✌?️ (@emilyygreennx) May 12, 2017
Beautiful #WWENewcastle pic.twitter.com/34aKfm3GSh — Connor (@ConnorJA_) May 12, 2017
@RandyOrton in #WWENewcastle pic.twitter.com/v8cv0fT5Ii
— TeamKim&Randy (@RandyTeamKim) May 13, 2017
Thanks for a great night! First time seeing you live. Wish I had got to meet ya and Carmella ? @CarmellaWWE @realellsworth #WWENewcastle pic.twitter.com/Fb9EuUjlJC — Bethbrose➰ (@scotty1234xx) May 13, 2017
@WWEDillinger @WWEFandango @MmmGorgeous Haha loved this ?Thanks for coming! ? #WWENewcastle pic.twitter.com/HOgnB9ZiHv
— Rachel Kate (@KoalaSnuggles) May 13, 2017