यूरोपियन टूर में स्मैकडाउन का दूसरा लाइव इवेंट कार्डिफ, वेल्स में हुआ जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। इस लाइव इवेंट का मेन इवेंट मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए था जो रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ। हालांकि रैंडी ने दोनों सुपरस्टार्स को मात देकर अपने खिताब को बरकरार रखा। जबकि कुछ यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट के स्टार्स ने भी दस्तक दी और उनके मैच भी देखने को मिले। वहीं यूएस चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन और केविन ओवंस का सामना हुआ, तो नेओमी ने अपने खिताब के लिए फेटल 5वे मैच लड़ा। जबकि स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द उसोज ने अपने खिताब को अमेरिकन अल्फा और द क्लोन्स के खिलाफ बचाया। कार्डिफ, वेल्स में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: - शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हराया। - द उसोज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द क्लोन्स और अमेरिकन अल्फा को हराया और खिताब को बरकरार रखा। - ब्रीजांगो और सिनकारा ने एडियन इंग्लिश और द एस्सेंशन को हराया । - मोजो रॉली ने एडिन इंग्लिश को मात दी। - यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दी और खिताब को बरकरार रखा। - ट्रेंट सेवन, मार्क एंड्रूस और यूके चैंपियन टायलर बेट ने पीट डून, जेम्स ड्राक और जोसेफ कॉर्नर को हराया। - नेओमी ने विमेंस स्मैकडाउन चैंपियनशिप मैच में नटालिया, कार्मेला, बैकी लिंच और शार्लेट को हराया। - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल और एजे स्टाइल्स को मात दी और बादशाहत को कायम रखा।