WWE का यूयोपियन टूर काफी अच्छा चल रहा है। इस बार रॉ की टीम का इवेंट बेलफास्ट में हुआ। सबसे ज्यादा अच्छा मैच फैंस को फिन बैलर और ब्रे वायट का लगा। वहीं सैथ रॉलिंस और समोआ जो का फिउड एक बार फिर से देखने को मिला। जबकि इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एंब्रोज और मिज का हुआ । WWE लाइव इवेंट के दौरान क्रूजरवेट को काफी बढ़वा दे रही है जिसका नतीजा दिखता भी है। नेविल और ऑस्टिन एरिस की वार भी एक बार फिर से सामने आई। वहीं यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट में टक्कर और जॉर्डन का मैच चल रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कदम रखा और उनपर हमाला कर दिया जिसको देखते हुए रोमन रेंस उन्हें बचाने के लिए आ गए। हालांकि ऐसा क्यों हुआ ये क्राउड को समझ नहीं आया। हालांकि कंपनी रोमन और स्ट्रोमैन का फिउड बार-बार फैंस को दिखा रही है। रॉ के लाइव इवेंट के साभी मैचों के रिजल्ट्स पर नजर डालते है: डीन एम्ब्रोज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द मिज को हराया। साशा बैंक्स, बैली और मिकी जेम्स की जोड़ी ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को मात दी। नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन एरिस को हराया। हार्डी बॉयज ने शेमस-सिजेरा, एंजो-बिग कैस और ल्यूक गैलोज-एंडरसन को हराया और टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखा। टक्कर और जॉर्डन का मैच चल रहा था लेकिन स्ट्रोमैन और रोमन ने दखल दिया। द गोल्डन ट्रूथ, रायनो और हीथ स्टेलर ने कर्टिस एक्सेल, बो डालास ,टाइटल ओ नील और कर्ट हॉकिंस को मात दी। सैथ रॉलिंस ने समोआ जो को हराया। फिन बैलर ने ब्रे वायट को मेन इवेंट में हराया।