WWE का रथ अब वेलेंशिया, स्पेन पर रुका जहां स्मैकडाउन का लाइव इवेंट हुआ। यूरोपियन टूर के दौरन कई जगह पर WWE अपना शो कर रही है जिसको फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। ये इवेंट वेलेंशिया की खूबसूरत जगह पर किया गया। लाइव इवेंट का मेन इवेंट मैच रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला जबकि शिंस्के नाकामुरा ने फिर से फैंस को अपनी दस्तक दी जिसको देखकर फैंस काफी खुश हुए। इस इवेंट में भी यूएस टाइटल के लिए केविन ओवंस के सामने सैमी जेन की चुनौती थी। जबकि नेओमी ने फिर अपने टाइटल को बचाया। वेलेंशिया, स्पेन में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: - शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हराया। - द उसोज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द क्लोन्स और अमेरिकन अल्फा को हराया और खिताब को बरकरार रखा। - ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन को मात दी। - यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दी और खिताब को बरकरार रखा। - ब्रीजांगो और सिनकारा ने एडियन इंग्लिश और द एस्सेंशन को हराया । - मोजो रॉली ने एडिन इंग्लिश को मात दी। - नेओमी ने विमेंस स्मैकडाउन चैंपियनशिप मैच में नटालिया, कार्मेला, बैकी लिंच और शार्लेट को हराया। - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल और एजे स्टाइल्स को मात दी और बादशाहत को कायम रखा।
Pray for @WWE_Primo ?? #wwevalencia #wwespain (credit rubertu) pic.twitter.com/tOTzV0qPZe
— powerplex (@powerplex_) May 7, 2017
AJ interrupting the maharaja was some banter. And I cba to record Orton's entrance although he was clearly the most over guy pic.twitter.com/M2nldVH1oF — the pride of spain (@TeeHaitchGee) May 6, 2017
Peep my shock at the beginning because I had no idea JINDER was main eventing since it was just Orton/Styles announced for the title pic.twitter.com/s16YYhMPDQ
— the pride of spain (@TeeHaitchGee) May 6, 2017
You're a bad @CarmellaWWE . @realellsworth https://t.co/cjq8EDbJJ7 are a lucky man. #WWEValencia #wwe #swaft pic.twitter.com/kZH7aKwhNn — a_f (@Alferca88) May 6, 2017
Naomi was legit the highlight of the night for me I was fist bumping so hard to her theme song #WWEValencia pic.twitter.com/dHh1WygVco
— the pride of spain (@TeeHaitchGee) May 6, 2017