WWE रॉ ब्रांड का कनाडा का टूर शनिवार को कैलगरी में ज़ारी रहा और यह इवेंट शुक्रवार का एडमोंटन में हुए इवेंट जैसा ही था। शो में एक बार फिर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने टीम बनाई, तो शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस का मैच ब्रे वायट से हुआ। लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणामों की जानकारी:
-आर ट्रुथ और कलिस्टो ने गोलडस्ट और टाइटस ओ नील को हराया -एलियस सैमसन ने अपोलो क्रुज को हराया -बेली, साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को हराया -डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने आईसी चैंपियन द मिज और समोआ जो को हराया -क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने अकीरा तोजावा को हराया -रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस -सिजेरो ने एंजो-कैस और ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का हराया -रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराया