डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट ब्राइटन में हुआ। PWinsider की रिपोर्ट्स के अनुसार कई सारे धमाकेदार मैच यहां देखने को मिले। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में मैच लड़ा जबकि कई चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। कुल मिलाकर फैंस को यहां 8 सुपरहिट मैच देखने को मिले। ये भी पढ़ें:WWE SmackDown के लिए रोमन रेंस समेत कई बड़े मुकाबलों का एलान हुआ आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैं।चलिए नजर डालते हैं ब्राइटन में हुए लाइव इवेंट के सभी मुकाबलों के परिणामों पर--द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर) ने द न्यू (कोफी किंग्सटन- बिग ई) एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। -डैना ब्रूक ने मैंडी रोज को डिसक्वालिफेशन से हराया। -कार्मेला और डैना ब्रूक ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को टैग मैच में ढेर किया। -सुपरस्टार एंड्राडे ने सिनकारा को हराया। इस मैच में जैलिना वेगा रिंग साइड पर मौजूद थीं। -बेली ने शार्लेट को हराया और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। -हैवी मशीनरी (ऑटिस और टकर) शार्टी जी और अपोलो क्रूज ने डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रुड, सिजेरो और बो डैलास पर जीत दर्ज की -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने अपने टाइटल को अली के खिलाफ डिफेंड किया। -इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का मैच हुआ। इस धमाकेदार मुकाबले में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। जबकि अंत में रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर जीत दर्ज की। SmackDown Tag Team Championship: The Revival (c) VS. The New Day VS. Luke Harper & Erick RowanThe Revival retain#WWEBrighton pic.twitter.com/eXVYvaD7r7— Harry Rickard (@hazzaricks) November 8, 2019And @otiswwe with his majestic Caterpillar into the Compactor for @tuckerwwe to get the pinfall on @TheBoDallas to pick up the win!#WWEBrighton pic.twitter.com/uswLm0lI6Q— Harry Rickard (@hazzaricks) November 8, 2019Another great segment here. Roman had the crowd in his hands. Both guys absolutely nailed this match.#WWEBrighton pic.twitter.com/H2sOBiSfxI— Harry Rickard (@hazzaricks) November 8, 2019#TheBigDog @WWERomanReigns 😍🙌 #WWEBrighton #WWELive 📸 tamarajxx.x, carolpuett pic.twitter.com/jjV3M711qR— RJ (@SFR_RR_inspired) November 8, 2019As always, a consistently entertaining performance from @MsCharlotteWWE at #WWEBrighton last night. Thank you. pic.twitter.com/MJae95C6SJ— Clinton Davey (@ClintonDavey) November 8, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं