WWE लाइव इवेंट इस बार हैम्पटन, वर्जीनिया पहुंचा। यहां पर रेड ब्रांड का हाउस शो हुआ। लाइव इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लड़ाई देखने को मिली, दोनों की भिड़ंत देखते हुए लगता नहीं है कि है ये जंग जल्द रुकने वाली हैं। उधर, रॉ टैग टीम टाइटल के लिए शेमस-सिजेरो ने ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा, जबकि गोल्डस्ट और आर ट्रुथ का मैच देखा गया। फिन बैलर और इलायस सैमसन का फेसऑफ हुआ, इससे पहले रॉ के एपिसोड में सैमसन ने गिटार से अटैक किया था। ब्रे वायट वे अपोलो क्रूज से मैच लड़ा। जबकि क्रूजरवेट में TJP और जैक गैलेहर का मैच हुआ। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने द मिज और कर्टिस एक्सल का सामना किया। रॉ विमेंस डिवीजन का 6 टैग टीम मैच हुआ जिसमें स्पेशल रेफरी ने दस्तक की।
हैम्पटन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-जैक गैलेहर ने TJP को हराया। -टैग टीम टाइटल के लिए हुए मैच में शेमस, सिजेरो ने मिलकर द हार्डी बॉयज़, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को शिकस्त दी। -गोल्डस्ट ने आर ट्रुथ को मात दी। -ब्रे वायट का सामना अपोलो क्रूज़ के साथ हुआ, इस मैच को ब्रे वायट ने जीता। -डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर द मिज़ और कर्टिस एक्सल को शिकस्त दी। -साशा बैंक्स, बेली और डैना ब्रूक ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को हरा दिया। इस मैच में मिकी जेम्स गेस्ट रैफरी बनी हुई थीं। -फिन बैलर ने इलायस सैमसन पर जीत दर्ज की। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को टेबल पर स्पीयर दिया और जीत हासिल की।