WWE रॉ का लाइव इवेंट टुपेलो में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ, एक कड़े मुकाबले के बाद इस मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ। इसके अलावा शो में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला, जॉन सीना और ब्रे वायट का आमना सामना हुआ और शो की शुरूआत में फिन बैलर ने कर्ट हॉकिंस का मुकाबला देखने को मिला। नेविल ने क्रूजरवेट टाइटल को अकीरा टोजावा के खिलाफ डिफेंड किया, तो विमेंस डिवीजन में मिकी जेम्स ने एलिशा फॉक्स के साथ टीम बनाकर नाया जैक्स और एमा का सामना किया। इसके अलावा शो में 12 मैन टैग टीम मैच भी देखने को भी मिला। शो के कई बड़े नामों ने लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन वो सब इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में जरूर नजर आ सकते हैं। टुपेलो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
फिन बैलर ने कर्ट हॉकिंस को लाइव इवेंट के पहले मैच में मात दी। सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज ने रॉ टैग टीम टाइटल को हार्डी बॉयज और शेमस -सिजेरो की टीम के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। नेविल ने अकीरा टोजावा को हराकर क्रूजरवेट टाइटल को रिटेन किया। हीथ स्लेटर, राइनो, टाइटस ओ नील, कलिस्टो, अपोलो क्रूज और आर ट्रुथ ने कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज, कर्ट हॉकिंस, बो डैलस, कर्टिस एक्सल और गोल्डस्ट को 12 मैन टैग टीम मैच में हराया। एलिशा फॉक्स और मिकी जेम्स की जोड़ी ने एमा और नाया जैक्स का हराकर जीत हासिल की। जॉन सीना ने ब्रे वायट को सिंगल्स मैच में हराया। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को डिसक्वालिफिकेशन से हराया।