जब दुनिया मंडे नाइट रॉ पर सभी नजर लगा कर बैठे थे, तभी ब्लू ब्रांड का शानदार लाइव इवेंट हुआ। इस बार स्मैकडाउन का लाइव इवेंट किंग्स्टन ओंटारियो में हुआ। WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुआ। जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे मैच हुआ। एजे स्टाइल्स का सामना बैरन कॉर्बिन, केविन ओननंस और सैमी जेन के बीच हुआ। इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मैच हुआ जबकि विमेंस चैंपियनशिप मैच भी फैंस को देखने को मिला। नजर डालते हैं स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में हुए मैचों के रिजल्ट्स पर-
-न्यू डे ने द एसेंशस को हराया। -नटालिया से हारीं शार्लेट। -रुसेव ने टाय डिलिंजर को मात दी। -यूएस चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस, बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन को हराया। -सिनकारा और ल्यूक हार्पर ने एडियन इंग्लिश और एरिक रोवन को हराया। -नेओमी ने कार्मेला को हराकार अपने खिताब को डिफेंड किया। -मेन इवेंट के चैंपियनशिप मैच में जिंदर महल ने नाकामुरा को हराकर अपने खिताब को बरकरार रखा।