WWE लाइव आया रियो रैंचो से और इसमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर आमने सामने आए, तो रूसेव और चैड गैबल के बीच भी वन ऑन वन मैच देखने को मिलाय़ नेओमी का मैच मनी इन द बैंक विनर कार्मेला के साथ हुआ। शो में स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने अपने टाइटल उसोज के खिलाफ डिफेंड किया, तो एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। सैमी जेन ने सिंगल्स मैच में माइक कनेलिस का सामना किया। रियो रैंचो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: बॉबी रूड ने डॉल्फ जिगलर को हराया। रूसेव ने चैड गैबल को मात दी। नेओमाी ने मनी इन द बैंक विनर कार्मेला को धूल चटाई। सिन कारा, हाइप ब्रॉस और ल्यूक हार्पर ने बैरन कॉर्बिन, एरिक रोवन और द कोलंस को 8 मैन टैग टीम मैच में हराया। न्यू डे ने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल के लिए हुए मैच को द उसोज के खिलाफ आसानी से रिटेन किया। सैमी जेन ने माइक कनेलिस को सिंगल्स मैच में मात दी। एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच में हराया। जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से शिंस्के नाकामुरा को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। @XavierWoodsPhD #WWERioRancho pic.twitter.com/lneefFH1ox — ?SmackDownLadyHere (@Chery87110Sarah) September 24, 2017 #WWERioRancho My Favorite Wrestler won, His the best right now no doubt the Modern Day Maharaja The WWE Champion #JinderMahal #WWERioRancho pic.twitter.com/8U26COs6K4 — Christian Barradas (@ChrisBarradas1) September 24, 2017 #WWERioRancho Aj Styles vs Kevin Owens pic.twitter.com/2oWA8w5Xcu — Manuel Lucero (@Zombieundead81) September 24, 2017 Last night at #WWERIORANCHO Sincara, Luke Harper and the Hype Bros beat Baron, The Colons and Erick Rowan. — Baron Corbin Updates (@BaronCUpdates) September 24, 2017 SAMI ZAYN IS A TALENTED LOVING AMAZING SMOL BEAN WHO WILK BE PROTECTED AT ALL COSTS ?❤️ #WWERioRancho pic.twitter.com/N8V0MfVO0Y — Annette ? (@AnnetteReid24) September 24, 2017