मंडे नाइट रॉ का कारवां इस बार अबुधाबी पहुंचा। और इसके बाद वो कल 9 दिसंबर को नई दिल्ली आएंगे। यहां कई बड़े मैच हुए। रॉ के सभी सुपरस्टार्स ने यहां पर हिस्सा लिया। अबुधाबी में विमेंस डिवीजन ने WWE में इतिहास रचा। इसके अलावा 6 शानदार मैच इस इवेंट में हुए। केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हुआ तो वहीं मेन इवेंट में द शील्ड का मैच हुआ।
अबुधाबी में हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट मैचों के परिणाम:
क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए कलिस्टो का मुकाबला एंजो के साथ हुए। एंजो ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन VS टाइटल ओ नील, अपोलो क्रूज VS कर्टिस एक्सल, बो डलास के बीच शानदार मैच हुआ। टाइटल ओ नील और अपोलो क्रूज ने जीत हासिल की। शानदार मैच में फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराया। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को हराया। साशा बैंक्स और एलेक्सा के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। एलेक्सा ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। जेसन जॉर्डन ने इलियास को हराया। मेन इवेंट में द शील्ड का मुकाबला द बार और समोआ जो के साथ हुआ। द शील्ड ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन इस मैच में आकर ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी।