WWE रॉ का लाइव इवेंट सीडर रैपिड्स शहर में हुआ। फास्टलेन से पहले ये लाइव इवेंट स्मैकडाउन के लिए बेहतर साबित हुआ। यहां स्मैकडाउन के कई टॉप सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। फैंस का भी उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस शो में कई बड़े मैच हुए।
सीडर रैपिड्स में हुए मैचों के नतीजे:
-स्मैकडाउन टैग टीम चैंंपियन द उसोज ने द न्यू डे, रुसेव और एडन इंग्लिश, चैड गेबल और शैल्टन बैंजामिन को फैटल फोर वे टैग टीम मैच में हराया। -मोजो राउली ने टाय डिलिंजर को दी मात। -द ब्लिजन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को हराया। -जिंदर महल ने सिनकारा को हराया। -नेओमी और बैकी लिंच ने कार्मेला और लाना, सराह लोगन और लिव मोर्गन को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैंच में हराया। - बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच हो रहे नो कॉन्टैस्ट मुकाबले में जिंदर महल ने आकर दोनों पर हमला किया। लेकिन रैंडी ने बाद में फिर जिंदर और रूड को आरकेओ दिया।