WWE लाइव आया कैलिफोर्निया के फ्रैस्नोे से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर रॉ टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो को चैलेंज किया। इसके अलावा रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच भी मैच देखने को मिला। एलेक्सा ब्लिस ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बेली और नाया जैक्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के बीच दमदार मैच देखने को मिला।
फ्रैस्नो में हुए सभी मैचों के नतीजे:
हीथ स्लेटर, राइनो और द क्लब ने 8 मैन टैग टीम मैच में द रिवाइवल और मिजटूराज को हराया। वोकन मैट हार्डी ने ब्रे वायट को मात दी। इन दोनों की दुश्मनी काफी जबरदस्त चल रही है। साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने टैग टीम मैच में मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हराया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को बुरी तरह से मात दी। क्राउड ने स्ट्रोमैन को काफी समर्थन किया और उनका हौसला बढ़ाया। एलेक्सा ब्लिस ने बेली और नाया जैक्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। रोमन रेंस ने जॉन सीना को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद सीना ने रेंस को पूरा सम्मान दिखाया और फैंस को भी इसमें काफी मजा आया। सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शेमस और सिजेरो को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। हालांकि द बार ने चैंपियनशिप को रिटेन किया।