WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स: 1 नवंबर 2017, ग्लासगो, स्कॉटलैंड, ट्रिपल एच हुए शील्ड में शामिल

Ankit

रॉ के सुपरस्टार्स ने इस बार बार अपने लाइव को ग्लासगो, स्कॉटलैंड में परफॉर्म किया। इस बार सबसे ज्यादा निगाहें, ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज पर थी। वहीं 6 मैन टैग टीम मैच में इनका सामना शेमस, सिजेरो और ब्रे वायट के खिलाफ हुआ। वहीं फिन बैलर का मैच फैंस को समोआ जो के खिलाफ हुआ। जबकि WWE यूके टाइटल का भी मैच फैंस के लिए रखा गया। इस इवेंट में कई सिंग्लस मैच देखने को मिले, जबकि केन और स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही। चलिए नजर डालते ग्लासगो में हुए रॉ के लाइव इवेंट के परिणामों पर-


-असुका ने सबमिशन से मिकी जेम्स को हराया। -द मिज ने मैट हार्डी को हराकर अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखा। -जेसन जॉर्डन, रायनो, हीथ स्टेलर और गोल्डस्ट ने ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, इलायस और बो डैलास को हराया। -एंजो ने कलिस्टो को क्रूजरवेट चैंपियनशिप में मात दी। -WWE यूनाइडेट किंगडम चैंपियनशिप में पीट डून ने वूल्फगैंग को ढेर किया। -डिसक्वॉलिफिकेशन से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन पर जीत दर्ज की। -साशा बैंक्स और बेली ने नाया जैक्स और चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हराया। -फिन बैलर ने समोआ जो को पराजित किया। -ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने शेमस-सिजेरो और ब्रे वायट को मेन इवेंट में हराया। इस मैच में ट्रिपल एच ने शील्ड में हिस्सा लिया। रोमन रेंस बीमार है जिसके कराण ट्रिपल एच ने शील्ड का वेस्ट पहना और सिजेरो को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया और मैच को जीत लिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now