WWE स्मैकडाउन लाइव के स्टार्स ने ऩ्यू यॉर्क के ग्लेंस फॉल्स में लाइव इवेंट में परफॉर्म किया। मेन इवेंट मैच में जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड किया। सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा ने जोड़ी बनाकर केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन का सामना किया। इसके अलावा शो में विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप के मैच देखने को मिले। WWE ग्लेंस फॉल्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शो की शुरुआत ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में हुई। मैच में ब्रीजांगो ने द कोलंस और अमेरिकन एल्फा के खिलाफ जीत दर्ज की। -परफेक्ट 10 के नाम से मशहूर टाय डिलिंजर का सामना एडन इंग्लिश के साथ हुआ। इस मैच में जीत टाय डिलिंजर को मिली। -मोजो राउली और सिन कारा ने टीम बनाकर द एस्सेंशन को शिकस्त दी। -ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के बीच हुए मैच में जीत हार्पर को प्राप्त हुई। -द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन के साथ जोड़ी बनाकर केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन को मात दी। -विमेंस डिवीजन के मैच में नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में टैमिना स्नूका , नटालिया और कार्मैला को हराया। -मेन इवेंट मैच में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच टक्कर देखने को मिली। जिंदर महल ने स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप बरकरार रखी। Finish from AJ Styles and Jinder Mahal #wwe #ExtremeRules #WWEGlensFalls pic.twitter.com/whAaIbwAvE — Brian The Guppie (@briantheguppie) June 5, 2017 WWE Champion @JinderMahal. What a time to be alive! #WWEGlensFalls pic.twitter.com/mbDWaVDTi2 — Mike Tiscione (@mjtiscione) June 5, 2017 Triple threat. @MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE @NaomiWWE #WWEGlensFalls pic.twitter.com/XqtqqUfndN — Mark Joseph Peek (@MarkJPeek) June 5, 2017 Was also amazing to see Shinsuke! #WWEGlensFalls pic.twitter.com/v3sjJrxvuj — Melissa (@MelissaLDork) June 5, 2017 some pics from last night #WWEGlensfalls #AmericanAlpha,#FashionPolice #breezango#WWE pic.twitter.com/0bJHx0hp9a — Muskan (@muskanlovejohn) June 5, 2017 "A celebration was in order after a tough match last night at #WWEGlensFalls. #SamiZayn tried some Shinsuke Nakamura moves!" - WWE on Insta pic.twitter.com/QdybpvYGhL — Sami Zayn Community (@SZ_Community) June 5, 2017 @iLikeSamiZayn thanks again for stopping to grab a picture with Miss Cailee!! She hasn't stopped talking about it! #WWEGlensFalls #WWELive pic.twitter.com/nExX8PBapL — Alyssa Rose (@caileelulu) June 7, 2017