WWE स्मैकडाउन लाइव के स्टार्स ने ऩ्यू यॉर्क के ग्लेंस फॉल्स में लाइव इवेंट में परफॉर्म किया। मेन इवेंट मैच में जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड किया। सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा ने जोड़ी बनाकर केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन का सामना किया। इसके अलावा शो में विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप के मैच देखने को मिले। WWE ग्लेंस फॉल्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शो की शुरुआत ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में हुई। मैच में ब्रीजांगो ने द कोलंस और अमेरिकन एल्फा के खिलाफ जीत दर्ज की। -परफेक्ट 10 के नाम से मशहूर टाय डिलिंजर का सामना एडन इंग्लिश के साथ हुआ। इस मैच में जीत टाय डिलिंजर को मिली। -मोजो राउली और सिन कारा ने टीम बनाकर द एस्सेंशन को शिकस्त दी। -ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के बीच हुए मैच में जीत हार्पर को प्राप्त हुई। -द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन के साथ जोड़ी बनाकर केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन को मात दी। -विमेंस डिवीजन के मैच में नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में टैमिना स्नूका , नटालिया और कार्मैला को हराया। -मेन इवेंट मैच में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच टक्कर देखने को मिली। जिंदर महल ने स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप बरकरार रखी।