WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट जॉनसन सिटी में देखने को मिला। ये एक काफी शानदार इवेंट रहा। यहां कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने इस इवेंट में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। वहीं इस मेन इवेंट में 6 विमेंस के बीच टैग टीम मैच भी हुआ। वहीं एक मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भी हुआ। जॉनसन सिट में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -मोजा राउली, अपोलो क्रूज, हिथ स्लेटर और रायनो ने ब्रिज, फ्रिडांगो और वेडविलेंस को हराया। -कलिस्टो ने कर्ट हकिंस को हराया -डीन एंब्रोज ने कॉर्बिन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। -आशूका, टमिना और बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस, नटालिया और कार्मेला को हराया। -रैंडी ऑर्टन ने द मिज को हराया। -ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराया। -जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। जिसमें सीना ने एजे को हरा दिया।