WWE लाइव आया लिटिल रॉक से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन रोस्टर ने। शोे के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ। इसके अलावा बॉबी रूड ने यूएस चैंपियनशिप को जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया।
रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने भी टीम बनाकर रूसेव और एडन इंग्लिश की टीम का सामना किया, तो विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस चैंपियनशिप को फैटल 4 वे मैच में कार्मेला, नटालिया और लाना के खिलाफ डिफेंड किया।
लिटिल रॉक में हुए सभी मैचों के परिणाम:
-द उसोज ने शेल्टन बेंजामिन-चैड गेबल और द न्यू डे को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच को खत्म करने के लिए जिमी उसो ने गेबल को सुपरकिक देकर उन्हें पिन कर इस मैच को अपने नाम किया।
-जैक रायडर ने माइक कनेलिस को रफ रायडर देकर इस मैच को जीत लिया।
-द ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को हराया। ब्लजिन ब्रदर्स का डोमिनेंट प्रदर्शन यहां पर भी जारी रहा।
-नेओमी और बैकी लिंच ने रायट स्क्वाड को टैग टीम मैच में हराया।
-बॉबी रूड ने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर यूएस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-शार्लेट फ्लेयर ने कार्मेला, लाना और नटालिया को फैटल 4 वे मैच में हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।
-रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने रूसेव और एडन इंग्लिश को हराया।
-एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन और केविन ओवंस को हैंडीकैप मैच में मात देते हुए WWE चैंपियनशिप को रिेटेन किया।
@BeckyLynchWWE at #WWENLittleRock #wwe #BeckyLynch
My favorite pic.twitter.com/04uigX8XiC
— Jon Rogers (@JonnyDRoge) February 5, 2018
The Viper @RandyOrton in action! ???? #WWENLittleRock pic.twitter.com/Ew8yKCg4m1
— ?Monica? (@xMokeyx) February 5, 2018
My handsome Viper @RandyOrton at #WWENLittleRock 2-4-18 beautiful posed love it ❤❤❤❤❤❤ photo credit to @xMokeyx pic.twitter.com/NZS2tuG6ay
— ??OrtonGirl4Life?? (@carrieorton38) February 5, 2018
My night ❤ #WWENLittleRock pic.twitter.com/hFJqdnDix8
— Jessie Karow (@ThePhenomenalJK) February 5, 2018
@ShinsukeN you made this young man's year! Thank you for being so gracious!!! ???? #WWENLittleRock pic.twitter.com/7ihKDrfox9
— ?Monica? (@xMokeyx) February 4, 2018
AJ Styles getting a thunderous ovation here in #WWENLittleRock pic.twitter.com/LUV1Hpzdfs
— Lariat Winslow (@Lariat_Winslow) February 4, 2018